Showing posts with label Amazing Facts. Show all posts
Showing posts with label Amazing Facts. Show all posts

Amazing Facts About Amazon Rain Forest

Amazon Rain Forest:-

क्या आप जानते हो कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन-सा है  ?
अगर नही जानते तो कोई बात नही, हम आज इसी पोस्ट मे बताएंगे कि  दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन-सा है.

Amazon

अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है जो दक्षिण अमेरिका में है,
चलिए जानते है इसके बारे मे कुछ अमेजिंग फैक्ट्स (Amazing Facts ) बताते है :-


1. अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट 55 लाख वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र मे फैला है यानि अपने भारत देश के आकर से लगभग डेढ़ दूना अधिक बड़ा है ये जंगल .

2. यह दक्षिण अमेरिका महादेश के उतरी क्षेत्र मे फैला है. इसके चारो ओर 9 देश हैं . इनमे ब्राज़ील, बोलीविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलम्बिया, बेनेजुएला, गयाना, सूरीनाम फ्रेंच गयाना शामिल है .
3. अनुमान लगाया जाता है कि अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट  5 करोड़ 50 लाख साल पुराना है, इसमें आदिवासी लोग 11,200 सालो से रह रहे हैं.
4. अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट मे बहने वाली नदी "अमेज़न नदी" दुनिया कि दूसरी लम्बी नदी है जिसकी लम्बाई लगभग 6400 किलोमीटर है. और हां इस नदी पर एक बी पुल नही है.
5. पर्यावरण कि दृष्टि से यह जंगल काफी महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें 40 हजार के पोधे, 25 लाख तरह के कीड़े मकोड़े और  1300 तरह के पक्षी पाए जाते है.
6. इन जंगल के ऊँचे-ऊँचे पेड़ो की पत्तियों की वजह से एक ऐसी छतरी बन जाती है जिससे वहा कि जमींन में अन्धेरा रहता है.
7. अमेज़न को धरती के लंग्स यानि फेफड़े भी कहते है क्योकि यह जंगल अकेले धरती के लिए जरूरी कुल ऑक्सीजन का 20% हिस्सा निर्माण करता हैं.
तो कैसी लगी हमारी यह पोस्ट, कमेंट करके जरुर बताए. अगर कोई मिस्टेक हो गयी हो तो भी निसंकोच बताए.
Read More

Amazing Fact Abot Elephant In HIndi

Amazing Facts of Elephants in hindi

हाथीओं के बारे में रोचक तथ्य


हाथी स्थल प्राणीयों में सबसे बड़ा प्राणी है. वर्तमान समय में हाथिओं की केवल दो प्रजातियां जीवित है : ऍलिफ़्स तथा लॉक्सोडॉण्टा. इनके इलावा एक ओर भी प्रजाति मॅमथस थी जो कि अब विलुप्त हो चुकी हैं. ऍलिफ्स प्रजाति अफरीका में पाई जाती हैं और लॉक्सोडॉण्टा भारत में. शिर्फ यह सबसे बड़ा प्राणी ही नही है ब्लिक इसकी और भी कई विचित्र विशेषताएँ हैं जो हम आप को इस पोस्ट में बताते हैं-

1.हाथी लेट कर नही ब्लकि खड़े होकर ही सोते हैं.
2.हाथीयों में यौवन अवस्था आमतौर पर 13 जा 14 साल की आयु में आ जाती है.
3.एक हाथी पानी की गंध को 4.5 किलोमीटर की दुरी से सूंघ सकता है.
4.हाथी दिन में बहुत कम सोते हैं. बस ज्यादा से ज्यादा 4 घंटे.
5.हाथी एक एकलौता जानवर है जो कि कूद नही सकता और जिसके चार घुटने होते है.
6.हर हाथी की गरज़ भी हम मनुष्यों की आवाज की तरह भिन्न होती है.
7.हाथी कभी भी आपस में नही लड़ते.अगर किसी हाथी को कोई चोट लगती है तो दुसरा हाथी उसकी सहायता जरूर करता है.
8.अगर किसी झुंड का एक हाथी मर जाए तो सारा झुंड अजीब-अजीब तरह से गरज़ कर शौक मनाता है.
9.हाथी साफ सुथरा रहना पसंद करते हैं और हर रोज नहाते हैं.
10.हाथी अपनी सूँढ से एक फर्स पर गिरा छोटा सा सिक्का भी उठा सकते हैं.
11.अब तक दुनिया में प्राप्त हुए भिन्न जीवाश्मों से पता चला है कि आज से 5 करोड़ साल पहले हाथियों की करीब 170 प्रजातीयां विकसित थी.यह जीवाश्म ऑस्ट्रेलीया और अंर्टाकटिका को छोड़ सभी महाद्वीपों में पाए गए हैं.
12.मादा हाथी हर 4 साल में एक बच्चे को जरूर जन्म देती है. इसका गर्भकाल औसतन 22 महीने तक का होता है. 1 प्रतीशत मामलों में जुडवा बच्चे जन्म लेते हैं. नव जन्में हाथी की लंम्बाई लगभग 83 सेंटीमीटर और वजन 112 किलो तक का होता है.
13.अफरीकी मादा हाथियों का गर्भकाल 22 महीने का होता है.
14.इतने बड़े कान होने के बाद बावजूद भी हाथी की सुनने की समता कम होती है.
15.अफरीकन हाथीयों के कान भारतीय हाथियों से बड़े होते हैं.
16.जवान अफरीकन हाथी की लंम्बाई 13 फीट तक बढ़ जाती है और भारतीय हाथीयों की 10 फीट.
17.जवान अफरीकन हाथी का वजन लगभग 6,160 किलोग्राम तक होता है और भारतीय हाथीयों का 5000 किलोग्राम तक.
18.हाथीयों का जीवन काल औसतन हम मनुष्यों की तरह 70 साल तक का ही होता है.
19.हाथी आमतौर पर 6 किलोमीटर प्रति घंटा की रफतार से चलते हैं.
20.हाथी लंम्बे समय तक पानी में तैर सकते हैं.
21.हाथी दिन के 16 घंटे सिर्फ खाने में ही बिता देते हैं.
22.हाथी लगभग एक दिन में 120 किलो तक भोजन खा जाते हैं.
23.मादा हाथी बहुत बड़े झुंड़ो में रहते हैं जिन का नेतृत्व एक बुढ़ी मादा हाथी करती है.
24.नर हाथी 12 से 15 साल की आयु के बीच झुंड़ छोड़ देते हैं.
25.जानवरों में हाथीओं का दिमाग सबसे बड़ा होता है.
26.एक हाथी का बच्चा अकसर आराम के लिए अपनी सूँड चुसता है.
27.हाथी भी मनुष्यों की तरह Right जा left handed होते हैं.
28.एक हाथी की चमडी लगभग एक इंच तक मोटी होती हैं.
29.हाथी की सुँड ऊपरी होंठ और नाक से जुड़ी होती है.
30.हाथी के दाँत उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते हैं.
31.हाथी अपने पैरों का उपयोग सुनने के लिए भी करते हैं. जब हाथी चलते हैं तो जमीन में एक विशेष प्रकार का कंपन पैदा होता है. इस कंपन से हाथी दुसरे हाथियों के बारे में जान लेते हैं.

अगर आपको यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके हमे जरुर बताएं.
अगर पोस्ट में कुछ गलत हो या कुछ लिखना भूल गया हूँ तो निसंदेह हमे कमेंट के द्वारा बताए.
आपका बहूत बहुत धन्यवाद.
Read More

Tim Berners-Lee

Tim Berners-Lee

आप हर रोज इन्टरनेट चलते समय जिस www का इस्तेमाल करते हो, आपको पता है क्या कि
इस www का Founder कौन है, मतलब इसको किसने बनाया था.

शायद नही जानते होंगे, आज हम आपको www के फाउंडर के बारे में बताएंगे.
www के फाउंडर टीम बेर्नेर्स ली (Tim Berners-lee).

चलो पढते है उनके बारे में कुछ रोचक बातें.


  • टिम बरनर्स् ली का जन्म 8 जून, 1955 को इंगलैंड में हुआ था । माता पिता दोनो गणितज्ञ थे ।  कहा जाता है कि उन्होने टिम को गणित हर जगह, यहां तक कि खाने की मेज पर भी बतायी ।
  • सर टिम बर्नर्स ली ने 10 साल पहले इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइटों को देखने की सुविधा निकाली जिसके कारण वेब जगत में उन्हें “वेब पितामह” कहा जाता है । 

  • टिम ने अपनी उच्च शिक्षा क्वीनस् कॉलेज, औक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पूरी की। विश्वविद्यालय में उन्हें अपने मित्र के साथ हैकिंग करते हुऐ पकड़ लिया गया था । इसलिये उन्हें विश्वविद्यालय कंप्यूटर का प्रयोग करने से मना कर दिया गया । 

  • 1976 में, उन्होने विश्विद्यालय से भौतिक शास्त्र में डिग्री प्राप्त की ।

  • टिम 1984 से सर्न (en:CERN) [यूरोपियन देशों की नाभकीय प्रयोगशाला] में फेलो के रूप में काम करने लग गये । वहां हर तरह के कंप्यूटर थे जिन पर अलग अलग के फॉरमैट पर सूचना रखी जाती थी । 
  • टिम का मुख्य काम था कि वे सूचनाये एक कंप्यूटर से दूसरे पर आसानी से जा सकें । उन्हे लगा कि क्या कोई तरीका हो सकता है कि इन सब सुचनाओं को इस तरह से पिरोया जाय कि ऐसा लगे कि वे एक जगह ही हैं । 

  • बस इसी का हल सोचते सोचते, उन्होने वेब तकनीक का अविष्कार किया और दुनिया का पहला वेब पेज 6 अगस्त, 1991 को सर्न में बना। निहःसन्देह यह तकनीक, 21वीं शताब्दी की सबसे लोकप्रिय संपर्क साधन है ।

  • टिम, बाद में अमेरिका चले गये । 1994 में उन्होने, मैसाचुसेटस् इंस्टिट्युट ऑफ टेकनॉलोजी में विश्व व्यापी वेब संघ (W3C 1st website ) की स्थापना की। यह वेब के मानकीकरण में कार्यरत है ।
  • टिम बरनर्स् ली को, 2001 में, रॉयल सोसायटी का सदस्य बनाया गया । 

  • 2004 में नाईटहुड की उपाधि दी गयी थी । 1
  • 3 जून 2007 को, ऑर्डर ऑफ मेरिट, इंगलैंड के सबसे महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया । यह सम्मान महारानी द्वारा कला, विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये दिया जाता है । 
  • इसी लिये टाइम पत्रिका ने उन्हें, 20वीं शताब्दी के 100 महान वैज्ञानिकों और विचारकों में चुना है ।

Read More

Subhas Chandra Bose


आजाद हिंद फौज का गठन करके अंग्रेजों की नाक में दम करने वाले फ्रीडम फाइटर सुभाषचंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उ़डीसा के कटक शहर में हुआ था।

सुभाष चन्द्र बोस अपनी माता-पिता की 14 सन्तानों में से नौवीं सन्तान थे।

सुभाषचंद्र बोस ने भारतीय स्‍वतंत्रता संग्राम के सेनानी भगत सिंह की फांसी रुकवाने का भरसक प्रयत्‍न किया।
उन्‍होंने गांधी जी से कहा कि वह अंग्रेजों से किया अपना वादा तोड़ दें लेकिन वह भगत सिंह को बचाने में नाकाम रहे।

उनके पिता की इच्छा थी कि सुभाष आई.सी.एस. बनें। उन्होंने अपने पिता की यह इच्छा पूरी की।
 1920 की आई.सी.एस. परीक्षा में उन्होंने चौथा स्थान पाया मगर सुभाष का मन अंग्रेजों के अधीन काम करने का नहीं था। 22 अप्रैल 1921 को उन्होंने इस पद से त्यागपत्र दे दिया।

सन् 1933 में उन्हें देश निकाला दे दिया। 1934 में पिताजी की मृत्यु पर तथा 1936 में काँग्रेस के (लखनऊ) अधिवेशन में भाग लेने के लिए सुभाष चन्द्र बोस दो बार भारत आए, मगर दोनों ही बार ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर वापस देश से बाहर भेज दिया।

सबसे पहले गाँधीजी को राष्ट्रपिता कह कर सुभाष चंद्र बोस ने ही संबोधित किया था।

सन् 1938 में सुभाष चन्द्र बोस कांग्रेस के अध्यक्ष हुए। गांधी जी तथा उनके सहयोगियों के व्यवहार से दुःखी होकर अन्ततः सुभाष चन्द्र बोस ने 29 अप्रैल, 1939 को कांग्रेस अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया।

 
चित्र : हरिपुरा कांग्रेस अधिवेशन में (सन् 1938) महात्मा गांधी, सुभाषचंद्र बोस, सरदार बल्लभ भाई पटेल और पीछे राजेंद्र प्रसाद जी

एक समय ऐसा था जब लौह पुरुष सरदार पटेल ने सुभाषचंद्र बोस के खिलाफ मामूली संपत्ति के लिए मुकदमा किया था, जबकि सच्‍चाई यह थी कि वह केवल गांधी के सम्‍मान में सुभाष को नीचा दिखाना चाहते थे।

अपने जीवनकाल में नेताजी को कुल 11 बार कारावास की सजा काटनी पड़ी।
आखिरी बार 1941 को उन्‍हें कलकत्ता कोर्ट में पेश होना था लेकिन नेताजी अपने घर से भागकर जर्मनी चले गए और हिटलर से मुलाकात की।

सुभाषचंद्र बोस जी को नेताजी कहने वाला पहला शख्स एडोल्फ हिटलर ही था।

सुभाषचंद्र बोस 1934 में अपना इलाज करवाने आस्‍ट्रि‍या गए थे जहां उनकी मुलाकात एक एमिली शेंकल नाम की टाइपिस्‍ट महिला से हुई।
 नेताजी इस महिला से अपनी किताब टाइप करवाने के लिए मिले थे, इसके बाद नेताजी  ने 1942 में इस महिला से शादी कर ली।

नेताजी ने दुनिया की पहली महिला फौज का गठन किया था।

नेताजी की मौत के संबंध में अब तक मिले साक्ष्‍यों के आधार पर नेताजी की मौत 18 अगस्त 1945 को ताइहोकू एयरपोर्ट पर उनके विमान के क्रेश होने से हुई थी। हालांकि इस बारे में पुख्‍ता जानकारी अभी तक आम लोगों के लिए जारी नहीं की गई है।

नेताजी सुभाष चंद्र बोस को 1992 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया लेकिन ये बाद में वापिस ले लिया।

यह बात शायद बहुत कम ही लोग जानते होंगे कि नेताजी की अस्थियांजापान के रैंकोजी मंदिर में एक पुजारी ने आज भी संभाल कर रखी हुई हैं।

Read More

Amazing women facts

औरतो के बारे में रोचक तथ्यAmazing Facts About Women-Title



1. International Woman Day हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है । कई देशों में इस दिन छुट्टी भी की जाती है । 




2. महिलाओं ने हमेशा से सभी क्षेत्रों में अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े हैं।  लेकिन ये सच्चाई है कि महिलाओं को ओलिंपिक खेलों में शामिल होने का पहला मौका 1900 में मिला था।



3. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था कि किसी औलंपिक में अमरीका की टीम में पुरूषों से ज्यादा महिलाये हों। 2012 की औलंपिक टीम में 269 महिलाये और 261 पुरूष थे।


4. लगभग 100 में से 2 महिलायों के एक अतिरिक्त स्तन होता है जो कि तीसरा स्तन होता है।

4. साउदी अरब में यह कानुन है कि अगर कोई पति अपनी पतनी को cofee ना दे तो वह उससे तलाक ले सकती है।

5. महिलाएँ पुरूषों के मुकाबले अपनी ऑखे दुगनी ज्यादा झपकती है।

6. 'Woman' शब्द की उत्पति wyfman' से हुई है जिसका अर्थ है - 'wife of man'.

7. महिलाएं पुरुषों के मुकाबले लंबी जिंदगी जीती हैं। इसके पीछे एक बड़ी वजह उनका इम्यून सिस्टम है।

8. लंबे कद वाली महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अधिक सचेत रहना चाहिए क्योंकि उन्हें इसका खतरा अधिक होता है। हालैंड के कुछ वैज्ञानिकों ने अपने शोध के आधार पर माना है कि लंबे कद वाली महिलाओं का शारीरिक विकास कम उम्र से ही तेजी से होता है जिस वजह से उनके हार्मोन्स में बदलाव भी तेजी से होता है। इससे उन्हें ब्रेस्ट कैंसर की आशंका अधिक रहती है।

8. हर महिला अपने जीवन काल दौरान लगभग 2 किलो 700 ग्राम lipstick लगा चुकी होती है ।

9. लगभग 27% औरतो की मौत दिल की बिमारी के कारण और 12% की मौत कैंसर से होती है ।


10. सबसे ज्यादा बच्चो को जन्म देने की रिकार्ड रूस की एक महिला के नाम हैं. जिसके 69 बच्चे थे. इनमे से 7 तो तिगड़ी थे अर्थात् तीन इकट्ठे पैदा हुए थे और 7 ही जुड़वा और बाकी एक-एक थे।

11. लगभग अमरीका की सेना में 14% महिलाएँ है जबकि 1950 में यह आकड़ा 2% से कम था ।


12. Newzealand ऐसा पहिला देश है जिसने औरते को वोट का अधिकार सबस पहले 1893 में दिया. इंग्लैंड ने 1932 में दिया था।

13. अगर एक आदमी सात दिनो के लिए कही बाहर जाता है तो वह पाँच दिन के कपड़े पैक करता है. मगर जब एक औरत सात दिन के टूर पर जाती है तो वह लगभग 21 सूट पैक करती है क्योकि वह यह नही जानती कि हर दिन उसे किया पहनने को दिल करेगा।

14. शोधकर्ताओं के मुताबिक, महिलाओं को नए जन्मे बच्चे की खुशबू बहुत ज्यादा उत्तेजित करती है। यह उत्तेजना किसी भी ड्रग्स के शिकार व्यक्ति के तड़पने के बराबर होती है।

15. औरतो को सुंघने की समता जन्म से ही मर्दो से ज्यादा होती है और सारी जिन्दगी ज्यादा ही रहती है।

16. झूठ के मामले में महिलाएं पुरुषों से काफी पीछे हैं। एक पुरुष दिन भर में 6 बार झूठ बोलता है। वहीं, एक महिला औसतन दिन में दो बार ही झूठ बोल पाती है।

17. औरतो के दिल की गति की धड़कन मर्दो से ज्यादा होती है।

18. हर साल लगभग 1 करोड़ 40 लाख किशोर लड़किया गर्भवती होती है और इनमे से 90% विकासशील देशों की होती है।

19. ब्रिटेन में महिलाओं के पास औसतन 19 जोड़े जूते और सैंडिल होते हैं। इनमें से वह सिर्फ सात जोड़ी काम में लाती हैं। इसके साथ ही अपनी पूरी जिंदगी में महिलाएं 111 हैंडबैग्स खरीदती हैं।

20. लगभग हर दिन 1,600 औरतें बच्चो को जन्म देने के दौरान मरती है ओर इनमे से 99% विकासशील देशो की होती है।

21. लड़कियां बड़ी चूजी होती हैं। एक शोध के मुताबिक, वे अपना एक साल सिर्फ यह सोच कर निकाल सकती हैं कि उन्हें कौन-से कपड़े पहनने हैं। वहीं, अपने लुक को लेकर वो दिन में कम से कम 9 बार सोचती हैं।

22. इस बात से आप भी इत्तेफाक रखेंगे कि महिलाओं के पेट में कोई भी बात नहीं पचती। महिलाएं किसी भी खास बात को 47 घंटे और 15 मिनट तक ही गुप्त रख सकती हैं। इसके बाद ज्वालामुखी फटता है।

23.अफ्रीकी देश नाइजर शिशु जन्म दर के मामले में सबसे आगे है। यहां की महिलाएं औसतन सात बच्चों को जन्म देती हैं, जो दुनिया में सबसे ज्यादा है। Africi women with her child

24. एक साल में महिलाएं 30 से 64 बार रोती हैं। वहीं, पुरुष एक साल में सिर्फ 6 से 17 बार रोते हैं।

25. यह बात सुनने में भले ही मजाक लगे, लेकिन सच है कि पुरुष औसतन 13000 शब्दों का इस्तेमाल करते हैं, जबकि महिलाएं लगभग 20 हजार शब्द बोलती हैं।

26. कामकाज में महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा वरीयता दी जाती है, लेकिन असलियत ये है कि महिलाएं एक साथ कई तरह के काम करने में पुरुषों से कहीं ज्यादा सक्षम होती हैं।

27. श्रीलंका ऐसा एकलौता देश है जिसका पहला प्रधानमंत्री एक महिला थी. श्रीमती भंडारनायके 1960 में श्रीलंका के पहले प्रधानमंत्री बने।

28. गर्भाशय का सफल ट्रांसप्लांट कराने वाली दुनिया की पहली महिला पहली बार 2013 में प्रेग्नेंट हुई थी।

29. दुनिया का सबसे पहला नावल 'The tale of Genji' 1000 ईसवी में एक औरत Murasaki Shikibu(मुरासाकी शीकीबु) द्वारा लिखा और प्रकाशित किया गया था।

30. विश्व में अभी भी औरतो को मर्दो के जितना काम करने पर भी 36% कम वेतन मिलता है।

31. भारत में शादी से पहले सेक्स पर नैतिक प्रतिबंध है। वहीं, कुंवारी लड़कियों के गर्भधारण की बात तो सोची भी नहीं जा सकती। अमेरिका में 40 फीसदी महिलाएं शादी से पहले ही बच्चे को जन्म दे देती हैं।

32. महिलाओं पर किए गए शोध के मुताबिक, प्रेग्नेंसी के दौरान खर्राटे लेने वाली महिलाओं के बच्चे आकार में बाकी बच्चों की तुलना में छोटे होते हैं।

33. 100 की उम्र के पार पहुँचने वालो में से 5 में से 4 औरते होती हैं।

34. इंडिया की फीमेल 22 साल की उम्र पार करने के बाद लालची हो जाती है।

35. हैरानी तो आपको ये पढ़कर होगी कि 70 फीसदी महिलाएं सेक्स से ज्यादा चॉकलेट खाना पसंद करती हैं

36. पुरुषों के मुकाबले महिलाओं की जीभ ज्यादा तरह के स्वाद चख सकती हैं।

37. महिलाओ को यह बिलकुल पसंद नहीं होता कि जो ड्रेस उन्होंने पहन रखी है। वही ड्रेस कोई और भी महिला पहने हो। उन्हें इस बात पर बहुत गुस्सा आता है।

38. महिलाएं आइने के सामने पूरा दिन गुजार सकती है।

39. महिला जब किसी पुरुष के साथ होती हैं, तब यह बहुत कम खाने की एक्‍टिंग करती हैं। पर असलियत तो यह है कि अगर आप इन्‍हें कभी अकेला छोड़ दें, तो यह पूरा का पूरा बड़ा सा पिज्‍जा चट कर जाएं।

40. मां बनने वाली सबसे छोटी महिला की लंबाई मात्र 2 फुट 4 इंच है।

41. भारतीय महिलाएं, दुनिया में सबसे सुंदर मानी जाती हैं।


Read More

सुंदर पिचाई

सुंदर पिचाई ( Sundar Pichai )




भारत में जन्मे 43 वर्षीय सुंदर पिचाई दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल के सीईओ बन गए हैं। सुंदर पिचाई पिछले 11 साल से गूगल के साथ जुड़े हुए हैं। गूगल ने अल्फाबेट इंक के नाम से एक नई कंपनी बनाई है और अब वह इसी के तहत काम करेगा। गूगल के सह-संस्थापक लैरी पेज के ब्लॉग पोस्ट में नई पेरेंट कंपनी अल्फाबेट की स्थापना की घोषणा की गई और इसके सह-संस्थापक सेरजे ब्रिन इसके अध्यक्ष होंगे।

आइए आपको बताते हैं उनके बारे में 10 खास बातें:- 
1. सुंदर पिचाई का जन्म 12 जुलाई 1972 में भारत के तमिलनाडु राज्य में हुआ।
उनके पिता पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर थे जो एक ब्रितानी कंपनी जीईसी में काम करते थे।
 सुंदर की माँ स्टेनोग्राफर थीं।

2. सुंदर पिचाई अपने स्कूल की हाई स्कूल क्रिकेट टीम के कप्तान थे। उनकी कप्तानी में टीम ने तमिलनाडु राज्य का क्षेत्रीय टूर्नामेंट जीता था।

3. स्कूली शिक्षा ख़त्म करने के बाद सुंदर पिचाई को आईआईटी खड़गपुर में दाखिला मिला जहाँ इन्होंने मेटालर्जी में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। अमेरिका के स्टैनफ़र्ड विश्विद्यालय से इंजीनियरिंग में एमएस करने के बाद सुंदर ने सबसे प्रतिष्ठित बिज़नेस स्कूलों में से एक व्हार्टन से एमबीए भी किया।

4. पढ़ाई पूरी करने के बाद पिचाई ने कन्सल्टिंग कंपनी मैकिन्ज़ी के प्रॉडक्ट मैनेजमेंट विभाग में कई सालों तक काम किया।

5. 2004 में सुंदर पिचाई ने सर्च इंजन कंपनी गूगल ज्वाइन कर ली और दुनिया भर में फैले कंपनी के ग्राहकों के इस्तेमाल के लिए बनाए जाने वाले नए प्रॉडक्ट्स की ज़िम्मेदारी संभाली।

6. सुंदर पिचाई ने जीमेल और गूगल मैप ऐप्स तैयार किए जो रातोंरात लोकप्रिय हो गए।

7. सुंदर पिचाई ने गूगल के सभी प्रॉडक्ट्स के लिए एंड्रॉयड ऐप भी इजाद किया। इसके बाद इनका पूरा ध्यान गूगल के ब्राउज़र क्रोम पर रहा।

8. सुंदर पिचाई रुबा इंक नामक अमरीकी कंपनी के सलाहकार बोर्ड में बतौर सदस्य मनोनीत किए गए थे।

9. सुंदर पिचाई की पत्नी का नाम अंजलि है और इनके एक बेटा और एक बेटी है।

10. सुंदर पिचाई की याददाश्त ज़बरदस्त बताई जाती है। कहा जाता है कि जब तमिलनाडु में इनके घर पर 1984 में पहली बार टेलीफ़ोन लगा था, तब सभी रिश्तेदार किसी दूसरे का नंबर भूल जाने पर सुंदर की याददाश्त का सहारा लेते थे।

Read More

जॉन सीना के बारे में हैरान कर देने वाली बातें


जॉन सीना के बारे में हैरान कर देने वाली बातें


 

जॉन सीना - अपनी फिल्म 'द मरीन' के पोस्टर पर

WWE के स्टार खिलाड़ी जॉन सीना का पूरा नाम जॉन फेलिक्स एंथनी सीना है। 
इनका जन्म 23 अप्रैल 1977 को हुआ था। 6 फुट 1 इंच और 110 किलो के जॉन सीना ने WWE में अपने करियर की शुरूआत साल 2002 में की थी।
 सीना जैसे खिलाड़ी WWE का पर्याय बन चुके हैं।
 सीना उन चुनिंदा रेसलरों में से एक है जो लंबे समय तक WWE में बने रहे जा बने हुए हैं। इस पोस्ट में हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी हैरान कर देने वाली बातें बताएँगे जो शायद आप न जानते हों।
जॉन सीना बेहतर रेसलर होने के साथ- साथ एक बॉडीबिल्डर, रैपर और एक्टर भी हैं। उन्होंने हॉलीवुड में कुल पाँच फिल्में की है जिनमें से साल 2006 में आई 'द मरीन' सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही। इस फिल्म में उन्होंने एक जल सैनिक का किरदार निभाया है।

 
जॉन सीना अपने दोस्त रेंडी ओर्टिन के साथ

जॉन सीना अपने निजी जीवन में काफी दोस्ताना स्वाभाव के हैं। उनके सबसे अच्छे दोस्त रेंडी ओर्टिन है। वह अपने दोस्तो के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं।


जॉन सीना के माता-पिता
 
जॉन सीना के पिता का नाम भी जॉन सीना ही है और माता का नाम Carol Cena है।
 सीना के चार सगे भाई है।
 इनमें से तीन भाई - Sean Cena,
Dan Cena और Steve Cena जॉन सीना से छोटे है जबकि 
Matt Cena उन से बड़े हैं।


एलिजाबेथ हबरडीयू - निकी बेला

जॉन सीना ने साल 2009 में एलिजाबेथ हबरडीयू से शादी की पर 2012 में दोनो का तलाक हो गया। 
इसके बाद सीना ने साल 2012 में ही WWE की महिला रेसलर निकी बेला (Nikki Bela) से शादी की जो अब तक है।

आप यह जानकर हैरान हो जाएँगे कि रिंग में बड़े-बड़े पहलवानों के मात देने वाले जॉन सीना मकड़ियों से डरते हैं। 
जी हां, हट्टे-कट्टे शरीर वाले सीना को छोटी सी मकड़ियो से डर लगता है।

जॉन सीना बहुत बड़े दिल वाले इंसान हैं। उन्होंने अलग-अलग प्रकार की जानलेवा बीमारियों से जूझ रहे 500 बच्चों की एक-एक इच्छा पूरी की थी। इसे उन्होंने 'Make A Wish' नाम दिया था।

 
केविन फेडरलाइन जिस फाइट में सीना को हरा देते हैं उसका दृश्य

केविन फेडरलाइन ही एकमात्र ऐसे पहलवान है, जिन्हें जॉन सीना नही हरा सके। केविन फेडरलाइन को के-फैड भी कहा जाता है। के-फैड मुख्य तौर पर एक डांसर, रैपर, और एक्टर है और बहुत ही कम समय तक WWE में रहे। जनवरी 2007 में RAW के एक इंवेट में सीना और फेडरनाइन का एक मैच हुआ था जिसमें सीना हार गए। उस मैच का यूट्युब वीडीयो नीचे दिया गया है।
Youtube Video - Kevin Federline grabs a victory over John Cena

 
जॉन सीना की मौत की गलत खबर फैलाने के लिए यही तस्वीर उपयोग की गई थी


यो यो हनी सिंह और अन्य कई हस्तियों की तरह जॉन सीना भी मौत की गलत खबर के शिकार हुए हैं। अगस्त 2014 और फरवरी 2015 में इंटरनेट पर सीना की मौत की अफ़वाह फैलाई गई जो कि वायरल हो गई। अगस्त 2014 में यह अफवाह थी कि रेंसलिंग का अभ्यास करते समय उनके सिर में चोट आ गई और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। तो वहीं फरवरी 2015 में कहा गया कि जॉन की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई और मौके पर ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इन खबरों का खंडन WWE के अधिकारियों ने टवि्टर पर किया।

संगीत


अपने कुश्ती कॅरियर के अलावा, सीना एक हिप हॉप संगीतकार हैं । 
सीना ने अपने पांचवें WWE थीम गीत "बेसिक ठगनोमिक्स," को खुद प्रस्तुत किया और यह WWE साउंडट्रैक एल्बम WWE ओरिजिनल्स में शामिल है। 
उन्होंने "अनटचेबल्स" कंपनी के अगले साउंडट्रैक एल्बम के लिए एक और गाना रिकॉर्ड किया है।
WWEThemeAddict: The Music, Vol. 6 उन्होंने MURS, E-40 और चिंगो ब्लिंग के साथ गीत H-U-S-T-L-E रीमिक्स के लिए सहयोग किया 

सीना का पहला एल्बम, यू कांट सी मी, उनके चचेरे भाई था ट्रेडमार्क के साथ रिकॉर्ड किया गया। 
अन्य गीतों के साथ इसमें शामिल हैं उनका प्रवेश थीम, "द टाइम इज़ नाउ" और एकल "बैड, बैड मैन", जिसके लिए एक संगीत वीडियो बनाया गया था, जो टेलीविज़न शो d A-टीम सहित 1980 के दशक की संस्कृति की पैरोडी है।
 दूसरे एकल "राईट नाउ" के लिए भी एक वीडियो बनाया गया था और इसका प्रीमियर 8 अगस्त को रॉ पर हुआ। सीना और ट्रेडमार्क बाद में द पर्सेप्शनिस्ट द्वारा एक "चैंपियन स्क्रैच" नाम के ट्रैक पर प्रस्तुत हुए.
 एल्बम को बढ़ावा देने के कारण सीना, एकमात्र ऐसे पेशेवर पहलवान बने, जिन्होंने BBC Two पर लंबा चलने वाले टॉप ऑफ़ द पॉप में प्रस्तुति दी.
Read More