Amazon Rain Forest:-
क्या आप जानते हो कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन-सा है ?
अगर नही जानते तो कोई बात नही, हम आज इसी पोस्ट मे बताएंगे कि दुनिया का सबसे बड़ा जंगल कौन-सा है.
अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट दुनिया का सबसे बड़ा जंगल है जो दक्षिण अमेरिका में है,
चलिए जानते है इसके बारे मे कुछ अमेजिंग फैक्ट्स (Amazing Facts ) बताते है :-
1. अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट 55 लाख वर्ग किलोमीटर से भी अधिक क्षेत्र मे फैला है यानि अपने भारत देश के आकर से लगभग डेढ़ दूना अधिक बड़ा है ये जंगल .
2. यह दक्षिण अमेरिका महादेश के उतरी क्षेत्र मे फैला है. इसके चारो ओर 9 देश हैं . इनमे ब्राज़ील, बोलीविया, पेरू, इक्वाडोर, कोलम्बिया, बेनेजुएला, गयाना, सूरीनाम फ्रेंच गयाना शामिल है .3. अनुमान लगाया जाता है कि अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट 5 करोड़ 50 लाख साल पुराना है, इसमें आदिवासी लोग 11,200 सालो से रह रहे हैं.
4. अमेज़न रेन फ़ॉरेस्ट मे बहने वाली नदी "अमेज़न नदी" दुनिया कि दूसरी लम्बी नदी है जिसकी लम्बाई लगभग 6400 किलोमीटर है. और हां इस नदी पर एक बी पुल नही है.
5. पर्यावरण कि दृष्टि से यह जंगल काफी महत्वपूर्ण है क्योकि इसमें 40 हजार के पोधे, 25 लाख तरह के कीड़े मकोड़े और 1300 तरह के पक्षी पाए जाते है.
6. इन जंगल के ऊँचे-ऊँचे पेड़ो की पत्तियों की वजह से एक ऐसी छतरी बन जाती है जिससे वहा कि जमींन में अन्धेरा रहता है.
7. अमेज़न को धरती के लंग्स यानि फेफड़े भी कहते है क्योकि यह जंगल अकेले धरती के लिए जरूरी कुल ऑक्सीजन का 20% हिस्सा निर्माण करता हैं.
तो कैसी लगी हमारी यह पोस्ट, कमेंट करके जरुर बताए. अगर कोई मिस्टेक हो गयी हो तो भी निसंकोच बताए.
1 comments
Warning!! SPAM has been detected!
EmoticonEmoticon