Top Science ‪‎GK‬ Points

Top Science ‪‎GK‬ Points

=> खाना पकाने बर्तन एल्युमिनियम, कांस्य तथा इस्पात के बनाये जाते है, क्योंकि इस पदार्थो की विशिष्ट उसमे काम तथा चालकता अधिक होती है।


=> थर्मस फ्लास्क दोहरी कांच की दिवार के बने होते है जिसके कारण इनमें से ऊष्मा का संचरण न के बराबर होता है तथा रखी गई गर्म वस्तु गर्म व् ठंडी वस्तु बनी रहती है


=> कांच के गिलास में काफी तेज गर्म पानी डालने पर यह टूट जाता है, क्योंकि गर्म होने के कारण अंदर की सतह फैलती है।


=> सर्दियों में हैडपम्प का पानी गर्म व् गर्मियों में ठंडा महसूस होता है क्योकि सर्दियों में बाहर का तापमान अपेक्षाकृत कम होता है तथा गर्मियों में अधिक होता है।


=> मिटटी के घड़े में पानी ठंडा रहता है क्योकि इसके छिद्रों से वाष्पन के कारण लगातार ऊष्मा में कमी रहती है।


=> कमरों में रोशनदान छत के समीप बनाये जाते है, क्योंकि गर्म वायु हलकी होने के कारण ऊपर उठती है व् कमरे से बहार निकल जाती है।


=> गर्मी के मौसम में साइकिल की ट्यूब फैट जाती है, क्योंकि इनमे उपस्थित वायु ताप के कारण फैलती है। बरसात के मौसम में अधिक गर्मी महसूस होती है क्योकि ऊष्मा वायुमंडल से बहार नही निकल पाती।


EmoticonEmoticon