इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य

इतिहास से जुड़े रोचक तथ्य 

1. $ चिन्ह की शुरूआत 1788 से हुई ।
2. ग्रीक और बुलगारिया में एक युद्ध सिर्फ इसलिए लड़ा गया था क्योंकि एक कुत्ता उनका border पार कर गया था ।
3. February 1865 इकलौता ऐसा महीना इतिहास में रिका्र्ड किया गया है जिसमे “पुर्णिमा” (पुरा चाँद) न आई हो ।
4. 1952 में अमेरीका ने Albert Einstein को इजराइल का राष्ट्रपति बनने की पेशकश की परन्तु आइंस्टीन ने यह पेशकश यह कह कर ठुकरा दी कि वह राजनीति के लिए नही बने । इसका कारण यह है कि आइंस्टीन एक यहुदी थे और इजराइल एक यहुदी देश।
5. आज से 100 साल पहले मनुष्य 4 इंच लंबे और 50% मोटे होते थे ।
6. मानव इतिहास में 5,000 साल पहले केवल एक रोग होता था : “चेचक” ।
7. रोम दुनिया का वो शहर है जिसकी आबादी ने सबसे पहले 10 लाख का आकड़ा पार किया था।
8. जब कोलंबस ने अमेरिका महाद्वीप की खोज की थी उस समय यहाँ दुनिया की आबादी का एक तिहाई थी। यह 90 लाख लोगो का निवास स्थान था।
9. अफगान युद्ध अमेरिका के इतिहास में सबसे लंबे समय तक का युद्ध था।
10. पहली “कार दुर्घटना” 1891 में ओहियो में हुई थी।
11. मानव इतिहास में आज तक कुल मिलाकर 100 अरब लोगो की मृत्यु हुई है।
12. 1883 में क्राकाटा में हुए एक विस्फोट से इतनी ज्यादा ध्वनि पैदा हुई थी कि यह 3,000 मील(4800 किलोमीटर) दूर तक सुनाई दी थी। यह इतिहास में दर्ज अब तक की सबसे “ज्यादा ध्वनि” है।
13. प्राचीन रोम में मनुष्य की अधिकतम आयु केवल 20 से 30 साल थी।
14. जो सबसे पहली ट्रेन थी उसकी ज्यादा से ज्यादा गति केवल 8 किलोमीटर प्रति घंटा थी ।


15. हम मानव इतिहास के सबसे अच्छे और जबरदस्त समय में रह रहे है।

1 comments

Slots & live dealer casino - JamBase
Slots and live dealer casino 삼척 출장안마 With over 10,000 games 안동 출장샵 with different jackpots to choose from, 거제 출장마사지 you'll 문경 출장마사지 soon 나주 출장샵 be able to choose from,


EmoticonEmoticon