Tim Berners-Lee

Tim Berners-Lee

आप हर रोज इन्टरनेट चलते समय जिस www का इस्तेमाल करते हो, आपको पता है क्या कि
इस www का Founder कौन है, मतलब इसको किसने बनाया था.

शायद नही जानते होंगे, आज हम आपको www के फाउंडर के बारे में बताएंगे.
www के फाउंडर टीम बेर्नेर्स ली (Tim Berners-lee).

चलो पढते है उनके बारे में कुछ रोचक बातें.


  • टिम बरनर्स् ली का जन्म 8 जून, 1955 को इंगलैंड में हुआ था । माता पिता दोनो गणितज्ञ थे ।  कहा जाता है कि उन्होने टिम को गणित हर जगह, यहां तक कि खाने की मेज पर भी बतायी ।
  • सर टिम बर्नर्स ली ने 10 साल पहले इंटरनेट पर अलग-अलग वेबसाइटों को देखने की सुविधा निकाली जिसके कारण वेब जगत में उन्हें “वेब पितामह” कहा जाता है । 

  • टिम ने अपनी उच्च शिक्षा क्वीनस् कॉलेज, औक्सफोर्ड विश्वविद्यालय से पूरी की। विश्वविद्यालय में उन्हें अपने मित्र के साथ हैकिंग करते हुऐ पकड़ लिया गया था । इसलिये उन्हें विश्वविद्यालय कंप्यूटर का प्रयोग करने से मना कर दिया गया । 

  • 1976 में, उन्होने विश्विद्यालय से भौतिक शास्त्र में डिग्री प्राप्त की ।

  • टिम 1984 से सर्न (en:CERN) [यूरोपियन देशों की नाभकीय प्रयोगशाला] में फेलो के रूप में काम करने लग गये । वहां हर तरह के कंप्यूटर थे जिन पर अलग अलग के फॉरमैट पर सूचना रखी जाती थी । 
  • टिम का मुख्य काम था कि वे सूचनाये एक कंप्यूटर से दूसरे पर आसानी से जा सकें । उन्हे लगा कि क्या कोई तरीका हो सकता है कि इन सब सुचनाओं को इस तरह से पिरोया जाय कि ऐसा लगे कि वे एक जगह ही हैं । 

  • बस इसी का हल सोचते सोचते, उन्होने वेब तकनीक का अविष्कार किया और दुनिया का पहला वेब पेज 6 अगस्त, 1991 को सर्न में बना। निहःसन्देह यह तकनीक, 21वीं शताब्दी की सबसे लोकप्रिय संपर्क साधन है ।

  • टिम, बाद में अमेरिका चले गये । 1994 में उन्होने, मैसाचुसेटस् इंस्टिट्युट ऑफ टेकनॉलोजी में विश्व व्यापी वेब संघ (W3C 1st website ) की स्थापना की। यह वेब के मानकीकरण में कार्यरत है ।
  • टिम बरनर्स् ली को, 2001 में, रॉयल सोसायटी का सदस्य बनाया गया । 

  • 2004 में नाईटहुड की उपाधि दी गयी थी । 1
  • 3 जून 2007 को, ऑर्डर ऑफ मेरिट, इंगलैंड के सबसे महत्वपूर्ण सम्मान से सम्मानित किया गया । यह सम्मान महारानी द्वारा कला, विज्ञान के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिये दिया जाता है । 
  • इसी लिये टाइम पत्रिका ने उन्हें, 20वीं शताब्दी के 100 महान वैज्ञानिकों और विचारकों में चुना है ।


EmoticonEmoticon