Showing posts with label Tricks. Show all posts
Showing posts with label Tricks. Show all posts

Free Offline Call Kese Kare ?

अपने दोस्त से फ्री कॉल कैसे करे ?

आपने बहुत सारे apps डाउनलोड किये होंगे जो फ्री कॉल करने  का ऑफर देते है पर जब उनको डाउनलोड करते है तो कुछ नही होता ।
या तो वो virus होते है या फिर वो आपसे आपकी id पूछता है । इन apps को कभी डाउनलोडनही करना चाहिए ।
अब सवाल ये होता है कि फ्री कॉल कैसे करे ?
तो ज्यादा परेशान होने कि जरूरत नही है आज हम आपको इसी पोस्ट मे बताएंगे कि फ्री कॉल कैसे कि जाती है और वो भी ऑफलाइन  मतलब बिना इन्टरनेट और apps के ।
सबसे पहले  आप अपने फ़ोन से 180020802080 डायल करे ।
डायल होने के बाद कॉल अपने आप disconnect हो जाएगी और कुछ देर बाद आपको एक कॉल आएगी । कॉल को रिसीव कर ले । रिसीव  करने के बाद आपको आपसे आपका नाम बताए । नाम बताने के बाद वो आपसे आपके दोस्त का मोबाइल नंबर पूछेगा । नंबर  बताने के बाद आपके दोस्त को एक काल आएगी जिससे आप दोनों बात कर सकते हो ।

नोट :- जब आप अपने दोस्त का नंबर बताने के बाद आपको कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा और जब आपका दोस्त कॉल रिसीव करेगा तो बी कुछ देर इंतजार करना पड़ेगा ।
यह कॉल आप सिर्फ 2 मिनट के लिए होगी ।

try now !
पोस्ट कैसी लगी कृपया कमेंट करके बताए और कुछ पूछना हो तो पुच सकते हो
धन्यवाद ।
Read More

Samsung Mobile Phones – Secret codes

सैमसंग मोबाइल फोन्स के लिए सीक्रेट कोड्स (Samsung Mobile Phones – Secret codes)




Note ==> ध्यान रखें कि यहाँ पर दी गई जानकारी सिर्फ उन्हीं लोगों के लिए है जो मोबाइल फोन के बारे में अच्छा-खासा अनुभव रखते हों। यदि मोबाइल के मामले में आपकी जानकारी बहुत कम है तो इन सीक्रेट कोड्स का प्रयोग कदापि न करें अन्यथा किसी भी प्रकार के नुकसान के जिम्मेदार आप स्वयं होंगे।


सॉफ्टवेयर वर्सन के लिए – *#9999#
IMEI नंबर के लिए – *#06#
सीरियल नंबर के लिए – *#0001#
बैटरी स्टेटस – मेमोरी कैपेसिटी के लिए – *#9998*246#
व्हाइब्रेश टेस्ट के लिए – *#9998*842# – *#8999*842#
अलार्म बीपर – रिंगटोन टेस्ट के लिए – *#9998*289# – *#8999*289#
स्माइली के लिए –  *#9125#
सॉफ्टवेयर वर्सन के लिए – *#0837#
डिस्प्ले कांट्रास्ट के लिए – *#0523# – *#8999*523#
बैटरी की जानकारी के लिए – *#0228# or *#8999*228#
डिस्प्ले स्टोरेज कैपेसिटी के लिए – *#8999*636#
डिस्प्ले सिम कार्ड जानकारी के लिए – *#8999*778#
तारीख और अलार्म क्लॉक के लिए – *#8999*782#
सैमसंग हार्डवेयर वर्सन के लिए –  *#8999*837#
नेटवर्क जानकारी के लिए – *#8999*638#
फर्मवेयर वर्सन के लिए – *#1234#
टेस्ट मेनु के लिए – *#8999*8378#
LCD Brightness के लिए – *#8999*523#
Error LOG मेनु के लिए – *#8999*377#  Menu
PhoneModel (Wap) के लिए – *#92782#
काल लिस्ट के लिए – *#2255#
जावा वर्सन के लिए – *#5282837#

Read More